पहली बार होगी पीएम मोदी व बाइडन की आमने सामने मुलाक़ात
![PM Modi and Biden will meet face to face for the first time](https://firstverdict.com/resource/images/news/image14766.jpg)
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की शुक्रवार को मुलाकात होनी है। दोनों नेता पहली बार मिल रहे हैं और इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नज़र टिकी है। पीएम के अमेरिकी दौरे का शुक्रवार का दूसरा दिन है और ये बेहद खास होने जा रहा है। बता दें कि पीएम जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रीं से भी मिले है व उन्होंने भारत के साथ मजबूत रिश्ते की बात की है, जिसमें आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। मौजूद वक्त में दुनिया में जिस तरह की राजनीतिक उथल-पुथल मची है, इन हालातों में दुनिया के दो बड़े लोकतंत्र के मुखिया किस तरह इन चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनाते हैं। बैठक के दौरान जिन मामलों में चर्चा होनी है, वो इस प्रकार हैं इस साल की शुरुआत में बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे, तब से अब तक दोनों नेता तीन बार बातचीत कर चुके हैं। इसके अलावा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा बने हैं, लेकिन राष्ट्रपति की पीएम के साथ पहली आमने-सामने मुलाकात है, जिसमें कोरोना, आतंकवाद, अफगानिस्तान समेत तमाम मसलों पर चर्चा हुई। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की ओर से आतंकवाद का मसला उठाया गया, साथ ही कहा गया कि किस तरह पाकिस्तान में आतंकी संगठन एक्टिव हैं और उनपर एक्शन की ज़रूरत है। दोनों नेताओं ने ही भारतीय उपमहाद्वीप क्षेत्र पर चर्चा की, कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को लेकर मंथन किया व पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्योता भी दिया।