चीन में दो-बच्चों की नीति ख़त्म, तीन संतानों की मिली अनुमति
( words)

चीन ने घोषणा की है कि वहाँ अब कपल्स को तीन बच्चों तक को जन्म देने की अनुमति होगी। इसके साथ ही वहाँ दो बच्चों की सख़्त नीति समाप्त हो गई है। चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार इस बदलाव पर सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो ने मुहर लगाई जिसके बाद अब उसे राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंज़ूरी दे दी है। ये फ़ैसला ऐसे समय आया है जब चीन में एक दशक में होने वाली जनगणना में पाया गया कि वहाँ आबादी पिछले कई दशकों में पहली बार सबसे सुस्त गति से बढ़ रही है।