चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता आईपीएल 2021 का ख़िताब
( words)
आईपीएल 2021 के हाई वोल्टेज फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर अपने चौथे खिताब पर कब्जा कर लिया है। कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में CSK की टीम इस मैच में पूरी तरह से हावी नजर आई। खास बात ये है कि ये कप्तान के तौर पर धोनी का 300वां टी20 मैच था। इस मुकाम को हासिल करने वाले धोनी दुनिया के पहले कप्तान हैं। IPL में ये चेन्नई का चौथा खिताब है। इससे पहले टीम ने 2010, 2011 और 2018 में IPL का खिताब अपने नाम किया था। CSK के लिए इस साल रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की।