देवदत्त पडीक्कल ने रचा इतिहास, 51 गेंदों पर जड़ा शतक, बने तीसरे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल सीजन में पहली बार लगातार अपने शुरुआती चार मैच जीत चुका है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार रात आरसीबी ने जीत का चौका लगाया. राजस्थान रॉयल्स को पटकने में युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने अहम भूमिका निभाई. दूसरी छोर पर मौजूद कप्तान कोहली का उन्हें भरपूर साथ मिला. पडिक्कल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी सेंचुरी 51 गेंदों पर पूरी की. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. आरसीबी ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीता. कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की ये लगातार चौथी जीत है. देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में शतक जड़ने वाले तीसरे अनकैप्ड भारतीय बने. इससे पहले साल 2011 में पॉल वालथैटी ने पंजाब की ओर से खेलते हुए सीएसके के खिलाफ नाबाद 120 रन की पारी खेली थी. वहीं मनीष पांडे ने 2009 में आरसीबी और डेक्कन चार्जर्स के बीच मुकाबल में नाबाद 114 रन बनाए थे.