रिकांगपिओ : आईटीबीपी व एसआरपी टीम ने बरामद किया पर्यटक का शव
समर नेगी। रिकांगपिओ
जिला किन्नौर के छितुकुल के पास लामखागा नामक स्थान पर पेट्रोलिंग पर गई आईटीबीपी व एसआरपी टीम ने शनिवार शाम को एक पश्चिम बंगाल के पर्यटक का शव बरामद किया है। आईटीबीपी ने शव को किन्नौर पुलिस के सपुर्द कर दिया है तथा पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सांगला में रखा गया है। मृतक की पहचान सुखेन मांझी गांब रघापुर डाकघर नेपाल गंज जिला साउथ 24 प्रागना पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार डिप्टी कमांडेंट आईटीबीपी विनय शर्मा ने 17 जून को सांगला थाना में सूचना दी थी कि लामखागा नामक स्थान पर जब उनके जवान गश्त पर थे, तो उन्हें वहां पर किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है, जिस पर आईटीबीपी के जवानों द्वारा शनिवार शाम को शव व उसके पास से बरामद सामान को चैक पोस्ट खन्ना दुमती लाया गया।
शव बरामद होने की सूचना मिलते ही थाना सांगला से थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ चैक पोस्ट खन्ना दुमती पहुंचे तथा मामले की छानबीन की तथा छानबीन से पुलिस को शक हुआ कि यह शव पश्चिम बंगाल के उस पर्यटक का है, जो कि अक्तूबर 2021 में अपने दल के साथ ट्रेकिंग के लिए आया था, जो कि अभी तक लापता था। शव की पहचान के लिए पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया तथा शव व उसके पास से बरामद सामान के फोटो परिजनों को भेजे जिस पर मृतक के भाई सुभेंद्रू मांझी व पत्नी लोभनी मांझी ने शव की पहचान की।
विदित है कि अक्तूबर 2021 में जिला किन्नौर के छितकुल क्षेत्र के निथ्थल ताच नामक स्थान के पास ट्रेकिंग के लिए 11 पर्यटकों का एक दल ट्रैकिंग के लिए निकला था, जिसमें 7 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जबकि 2 को रेस्क्यू कर लिया गया था तथा इनमें से दो पर्यटक सुखेन मांझी व ज्ञान चंद लापता थे, जिसमें से सुखेन मांझी का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि ज्ञान चंद अभी भी लापता है।
एसपी किन्नौर अशोक रतन ने शव की पुष्टि की गई है तथा सीएचसी सांगला में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं, मृतक के परिजनों को भी सूचित कर लिया गया है।