बाड़ू बाड़ा देव को समर्पित भजन हुआ लांच

दाड़लाघाट। ग्राम पंचायत मांगल के गांव कोल से संबंध रखने वाली रमा धीमान का भजन जय बाड़ू बाड़ा देव लांच हुआ। यह भजन सत श्री देव बाडू बाड़ा मंदिर प्रांगण शालुघाट में पंचायत उपप्रधान श्यामलाल चौहान और कृष्णा चौहान की देखरेख में लांच किया गया। रमा धीमान ने कई वर्षों से गीत संगीत की दुनिया में कदम रखा है, मगर उनको बड़े-बड़े मंच मिले, सुर संगम जिला सोलन साहित्य कला मंच द्वारा करवाए गए संगीत कंपटीशन 2016 के बाद जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया। गरीब परिवार से संबंध रखने वाली रमा धीमान के पति सुनील कुमार द्वारा उन्हें पुरजोर समर्थन रहता है, वो हर कंपटीशन में भाग लेती है। जागरण और स्टेज शो भी करती है। इनके कंठ में मां सरस्वती का वास है।
उप प्रधान श्यामलाल चौहान ने उन्हें आशीर्वाद दिया व हमेशा सफलता की सीढ़ियां चढ़ने की कामना की। चौहान कृष्णा ने कहा कि मांगल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, कमी है तो बस बड़े मंच प्रदान करने की जिसके लिए हम सदैव दृढ़ संकल्पित है। कृष्णा चौहान ने बताया कि रमा धीमान की सफलता का श्रय मोहनलाल चौहान को जाता है। इन्होंने सबसे पहले जागरण मंडली में हवाणी में सत श्री देवता बाडू बाड़ा मंदिर से इन्हें मां का गायन का मौका दिया और आज यही कारण है कि रमा धीमान का सबसे पहला भजन भी देवता जी के नाम रहा। इनकी कामयाबी के पीछे मोहन लाल चौहान का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
इस विशेष मौके पर मोहनलाल चौहान, मनोहर लाल, प्रेमी देवी, पवना देवी, प्रधान महिला मंडल कोल शानू, बृजलाल, पवन ठाकुर, पवन चौहान, गुलशन, सोनू, निशांत और एससीएसटी सेल उपाध्यक्ष अर्की राकेश चौहान, मोहनलाल चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।