जयसिंहपुर: जयसिंहपुर की छात्राओं ने चंडीगढ़ में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते 2 गोल्ड मेडल

चंडीगढ़ में 8 से 9 फरवरी 2025 तक आयोजित दसवीं जीटीए ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जयसिंहपुर विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संघोल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इन छात्रों ने प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल अर्जित किए, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। इससे पहले भी ये छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम रोशन कर चुकी हैं। इसके अलावा, कई अन्य छात्राएं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल गेम्स और फेडरेशन में भाग ले चुकी हैं। खिलाड़ियों के स्कूल लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस शानदार उपलब्धि का श्रेय उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजलि डोगरा, ताइक्वांडो कोच अश्वनी कुमार, डीपीई अरुण कटोच और समस्त स्टाफ को दिया। यह उपलब्धि स्कूल के समर्पित प्रयासों का नतीजा है, जो छात्रों की सर्वांगीण प्रगति में मदद कर रहे हैं।