जयसिंहपुर: मोदी का नेतृत्व, सेना का शौर्य से ऑपरेशन सिंदूर बना मिशाल : रविंद्र धीमान

जयसिंहपुर के पूर्व भाजपा विधायक रविंद्र धीमान ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना को हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई दी है
धीमान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य क्षमता, कूटनीतिक ताकत और मानवीय संवेदनाओं का अद्भुत उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी वायुसेना ने जिस साहस, समर्पण और कुशलता के साथ यह अभियान सफल बनाया, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है
उन्होंने विशेष रूप से ऑपरेशन में शामिल जवानों, पायलटों और सभी अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके योगदान के बिना यह सफलता संभव नहीं थी। यह अभियान दुनिया को यह संदेश देता है कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानता है चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में हों।