जसवां: परागपुर- दो दिन से डाडा सिबा- पठानकोट रूट से गायब HRTC बस , ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

डाडा सिबा से पठानकोट तक चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पिछले दो दिनों से रूट से गायब है। यह बस रोज सुबह 6:30 बजे डाडा सिबा से स्यूलखड्ड, मेहड़ा, घाटी होते हुए तलवाड़ा और फिर पठानकोट तक जाती है। लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को यह बस नहीं चली, जिससे नौकरीपेशा मजदूरों और कॉलेज-आईटीआई छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह बस न सिर्फ आम यात्रियों, बल्कि संसारपुर टेरेस स्थित उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों और दूर-दराज़ से आने वाले विद्यार्थियों के लिए 'लाइफलाइन' मानी जाती है। दो दिनों तक इसके न चलने से लोगों को महंगे निजी साधनों का सहारा लेना पड़ा, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बस ही उनके दिन की पहली और आखिरी उम्मीद होती है। रविवार जैसे दिनों में जब फैक्ट्रियों में काम होता है, तब यही एक मात्र साधन होता है। ऐसे में बिना सूचना के बस का बंद हो जाना सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
वहीं, पठानकोट डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि बस तकनीकी खराबी के कारण दो दिन सेवा से बाहर थी, लेकिन शुक्रवार को इसे दोबारा रूट पर बहाल कर दिया गया है।