जसवां:परागपुर-निहारी में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने जांचा लोगों का स्वास्थ्य
( words)

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने एम ओ डॉक्टर विजय जरियाल के नेतृत्व में गांव निहारी ग्राम पंचायत पीरसलूही मे निशुल्क स्वास्थ्य शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 249 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में 210 मरीजों के लैब टैस्ट किऐ गए और जिसमें 06 मरीज हड्डियों के रोगी, 07शुगर के मरीज, 08बीपी के मरीज और 00स्त्री रोगी व 228साधारण रोगी मरीज पाए गए। शिवर के दौरान लोगों की पूरी जांच के बाद उन्हें उचित रहन-सहन व उचित खानपान के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर पंचायत सदस्यों सहित अन्य लोगों ने मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शिविर के लिए सांसद अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया।