जसवां:परागपुर - लग ठाकरां टीम ने जीता बाबा ब्लोटू क्रिकेट टूर्नामेंट

जसवां:परागपुर विधानसभा क्षेत्र के नलसुहा में बाबा ब्लोटू क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ। नलसुहा के युवा हर्ष, राजेश, सोमेश, अभिषेक, सौरभ, प्रयांश और अन्य युवाओं के सहयोग से नशे से दूर रहने और खेल की ओर युवाओं का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से यह शानदार टूर्नामेंट आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता लगभग 15 दिन तक चली, जिसमें करीब 17 टीमों ने भाग लिया। रविवार को नलसुहा और लगठाकरा के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें लगठाकरा टीम ने 24 रन से जीत हासिल की और विजेता ट्रॉफी और 11,000 रुपये का पुरस्कार अपने नाम किया। वहीं होम टीम नलसुहा ने 8,100 रुपये और ट्रॉफी के साथ रनर-अप की उपाधि प्राप्त की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान नलसुहा, बी.डी. कश्यप, जगत राम, गौरव सोनी, कश्मीर जी और अन्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे। टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया।