जवालामुखी: केरल हाईकोर्ट के फैसले की तर्ज पर कांगड़ा फोर लेन के टोल पर भी लगे रोक : विकास धीमान

हिमाचल में एनएचएआई पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में है, चाहे वह शिमला क्षेत्र हो, मंडी-मनाली हो या कांगड़ा। बिना उचित योजना के बनाए गए हाईवे स्थानीय जनता के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। इसी संदर्भ में विकास धीमान, जिन्होंने हाल ही में उपमुख्यमंत्री एवं रघुवीर बाली की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी, ने सवाल उठाया है कि कांगड़ा फोर लेन अभी पूरी तरह से सुविधाजनक नहीं है, फिर भी कंपनी ने टोल वसूली शुरू कर दी है।
विकास धीमान ने कहा कि हाल ही में केरल हाईकोर्ट ने एनएच 544 के एडापल्ली–मानुथी टोल पर यह कहते हुए रोक लगाई है कि वहां अब भी कई असुविधाएं हैं। इसी संदर्भ में विकास धीमान ने कहा कि कांगड़ा फोर लेन की स्थिति तो और भी खराब है, यहां तो सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है, फिर जनता से टोल क्यों वसूला जा रहा है? उन्होंने ये भी कहा कि जब तक पूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जातीं, टोल वसूली पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वे इस मुद्दे को जल्द ही पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के समक्ष रखेंगे, ताकि बिना पूरी सुविधाएं दिए जनता से टोल वसूली पर रोक लगाई जा सके।