जवालामुखी: महाड़ निवासी बलकार सिंह का तीसरे दिन मिला श**व
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव महाड़ के रहने वाले बलकार सिंह पिछले तीन दिनों से लापता थे। परिवार के सदस्यों ने पुलिस चौकी लगडू में बलकार सिंह के लापता होने की सूचना दर्ज करवाई थी जिसके चलते पुलिस चौकी लगडू व पुलिस थाना खुंडियां की टीम ने पिछले दो दिन से सर्च अभियान चलाया हुआ था जिसमें पुलिस टीम ने लापता बलकार सिंह को ढूंढने के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया था। उक्त व्यक्ति का शव नाहली नामक स्थान पर पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उक्त व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया तथा वहां मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध किए। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी ज्वालामुखी आरती जसवाल ने बताया कि यशपाल उर्फ बलकार सिंह 18 नवंबर से घर से लापता था इसकी आयु 45 साल थी। इसकी सूचना पुलिस चौकी लगडू को दी गई थी साथ में पुलिस थाना खुंडियां की टीम ने सहयोग किया तथा वीरवार 20 नवंबर को सुबह लगभग साढ़े दस बजे उक्त व्यक्ति का शव घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर मृत अवस्था में मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया गया है तथा आगामी कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
