ज्वालामुखी: सीहोरपाईं स्कूल का शतरंज में शानदार प्रदर्शन, एक छात्रा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय अंडर–19 बालिका शतरंज प्रतियोगिता में ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहोरपाईं की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की एक प्रतिभाशाली छात्रा पलक नारोत्रा का चयन राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ऊना में आयोजित की जा रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. आर. कमल ने इस जीत के लिए पूरी टीम को व पलक नारोत्रा को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय और क्षेत्र दोनों के लिए गर्व का विषय है।
