नौकरियां : जानिए कहाँ है रोजगार के सुनहरे अवसर
इंडस्ट्रियल ट्रेनी के पदों पर नौकरियां
सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने इंडस्ट्रियल ट्रेनी फाइनेंस की नौकरी निकली है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 56 वैकेंसी है। इंडस्ट्रियल ट्रेनी फाइनेंस भर्ती एनएलसी इंडिया लिमिटेड की विभिन्न यूनिट्स में होगी। इसके लिए आवेदन एनएलसी इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर ऑनलाइन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2021 है। नोटिस के अनुसार नेवेली यूनिट्स में 24 वैकेंसी है,जबकि कॉर्पोरेट ऑफिस में 07, बार्सिंगसर प्रोजेक्ट-03, एनटीपीएल-/तूतीकोरीन- 06, एनयूपपपीएल, कानपुर- 05, रीजनल ऑफिस/चेन्नई-02, रीजनल ऑफिस चेन्नई-कमर्शियल-02, रीजनल ऑफिस नई दिल्ली में 02 वैकेंसी है।
राजस्थान : शिक्षा विभाग होगी में 60000 भर्तियां
राजस्थान के शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियों का पिटारा खुला है। सरकार ने 60 हजार पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा में 60 हजार विभिन्न पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। इनमें अध्यापक के 31 हजार, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के 9862 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के 295, व्याख्याता के 6000, द्वितीय श्रेणी अध्यापक के 10 हजार, अध्यापक (विशेष शिक्षा) के 1000 पुस्तकालय ग्रेड-द्वितीय के 460, शारीरिक शिक्षक ग्रेड-द्वितीय के 461, शारीरिक शिक्षक ग्रेड-तृतीय के 461 तथा प्रयोगशाला सहायक के 451 पद शामिल हैं।
त्रिपुरा हाईकोर्ट में 14 रिक्त पदों पर भर्तियां :
त्रिपुरा हाईकोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 26 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट thc.nic.in के जरिए इन पदों के लिए 20 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 14 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
BCCL में ड्राइवर की 94 वैकेंसी
कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) में आठवीं पास के लिए ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, ड्राइवर (T) कैट-II पद पर कुल 94 वैकेंसी है। इसमें से सामान्य वर्ग के लिए 74 सीट, एससी के लिए 14 और एसटी के लिए 06 सीट है। नोटिफिकेशन के अनुसार ड्राइवर पद के लिए आठवीं पास होने के साथ हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी है। ड्राइवर पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन ट्रेड/एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से होगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार, ड्राइवर भर्ती का आवेदन फॉर्म बीसीसीएल की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2021 है।