ज्वालामुखी: भारत पाक युद्धों का हिस्सा रहे खुंडियां लगड़ू के 85 वर्षीय पूर्व सैनिक का निधन

उपमंडल ज्वालामुखी तहसील खुंडियां लगड़ू गांव माहड निवासी 85 वर्षीय पूर्व सैनिक नायक चौधरी राम का मंगलवार देर रात अल्प बीमारी उपरांत निधन हो गया। पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि नायक चौधरी अप्रैल 1963 में सेना की मेडिकल कोर में भर्ती हुए थे तथा 1965 और 1971 भारत पाक युद्धों के सक्रिय हिस्सा रहे थे। 1979 में सोलह वर्षों की सेवा उपरांत सेवानिवृत हुए थे। तदोपरांत कुछ वर्षों तक हीरो साइकिल में भी कार्यरत रहे थे। वह बड़े मिलनसार व सामाजिक व्यक्तित्व के थे।
बुधवार को अंतिम संस्कार पर इलाके के कैप्टन बाबू राम ने थलसेनाध्यक्ष की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए। अंतिम सैल्यूट के अवसर पर इलाके के दर्जनों पूर्व सैनिक और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए तथा दिवंगत पूर्व सैनिक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।