ज्वालामुखी: तीनों युद्धों के जांबाज पूर्व सैनिक मेहर सिंह का निधन, नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी की उप तहसील मझीण के गांव मैत्रेड निवासी 88 वर्षीय पूर्व सैनिक हवलदार मेहर सिंह का मंगलवार शाम आकस्मिक निधन हो गया। पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के चेयरमैन (सेवानिवृत्त) कर्नल एम एस राणा ने बताया कि स्वर्गीय मेहर सिंह 18 वर्ष की आयु में मार्च 1957 में डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और 24 वर्ष की गौरवशाली सेवा के बाद वर्ष 1981 में सेवानिवृत्त हुए थे।
अपने सेवाकाल के दौरान हवलदार मेहर सिंह ने देश के तीन प्रमुख युद्धों - 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 के भारत-पाक युद्ध और 1971 के भारत-पाक युद्ध में सक्रिय रूप से भाग लिया था।
बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें थल सेनाध्यक्ष की ओर से कैप्टन सुखवीर सिंह राणा ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूबेदार मेजर माधो राम, नायब सूबेदार दिलबाग, हवलदार बलवंत, हवलदार ओंकार, हवलदार कुलदीप सहित क्षेत्र के अनेक व्यक्तियों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।