ज्वालामुखी: मझीन पुलिस की सतर्कता से मासूम सुरक्षित मिला परिवार से, लौट आई मुस्कान

रविवार को पुलिस थाना मझीन क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी और संवेदनशीलता से बिछड़ा 10 वर्षीय बालक सुरक्षित अपने पिता से मिल पाया है।जानकारी के अनुसार बिहार निवासी यह बालक परिवार से बिछड़कर इधर-उधर भटक रहा था। किसी ने इसकी सूचना तुरंत थाना मझीन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और बच्चे को सुरक्षित अपने साथ थाने ले आई। पुलिस ने न केवल बच्चे का ख्याल रखा बल्कि धैर्यपूर्वक पूछताछ कर उसके परिवार की तलाश भी शुरू कर दी। लगातार प्रयासों और तफ्तीश के बाद आखिरकार पुलिस को बच्चे के पिता का पता मिल गया। थोड़ी ही देर में पिता चन्द्रशेखर थाना पहुँचे। पुलिस ने औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद मासूम को सुरक्षित उनके हवाले कर दिया। बेटे को सीने से लगाकर पिता की आँखों से खुशी के आँसू छलक पड़े और थाने का माहौल भावुक हो उठा।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि देहरा पुलिस केवल कानून-व्यवस्था संभालने में ही नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में भी अग्रणी है। स्थानीय लोग भी पुलिस के इस संवेदनशील रवैये की सराहना करते दिखे।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों या यात्राओं के दौरान बच्चों का विशेष ध्यान रखें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।