ज्वालामुखी: फोरलेन अंब के पास बेकाबू गाड़ी शटर तोड़ दुकान के अंदर घुसी

फोरलेन बाईपास अंब के पास सोमवार सुबह एक गाड़ी अनियंत्रित होकर यहां साथ लगती दुकान के शटर को तोड़कर अंदर जा घुसी। गनीमत यह रही कि गाड़ी में बैठे लोग सुरक्षित हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आईं। हालांकि इस हादसे में वाहन मालिक समेत दुकान के मालिक को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी का एक टायर फटने के चलते यह हादसा पेश आया। लोगों की माने तो जिस समय यह हादसा पेश आया उस समय सुबह होने के चलते यहां न तो दूसरी तरफ से किसी प्रकार का वाहन आ रहा था और न ही दुकानदार द्वारा दुकान खोली गई थी। इसके अलावा सड़क पर भी कोई राहगीर नहीं था ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उधर वाहन चालक और दुकानदार मालिक के बीच समझौता होने के चलते मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ है।