ज्वालामुखी: बाल स्कूल के अक्षित और सुजल राज्य स्तरीय चैस टूर्नामेंट के लिए चयनित
बाल स्कूल ज्वालामुखी के अक्षित मेहरा और सुजल का चयन अंडर 19 राज्यस्तरीय चैस टूर्नामेंट के लिए हो गया है। अब ये अंडर 19 छात्र वर्ग में राज्यस्तरीय चैस टूर्नामेंट में जिला कांगड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्कूल प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय चैस टूर्नामेंट में हमारे स्कूल की टीम ने भाग लिया था। वहां पर अक्षित मेहरा और सुजल का चयन राज्यस्तरीय चैस टूर्नामेंट के लिए हो गया है। अब वो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवां में कोचिंग कैंप में भाग लेंगे और उसके बाद वो अपनी टीम के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर जिला मंडी में राज्यस्तरीय चैस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना हो जाएंगे। राज्यस्तरीय टूर्नामेंट 27 से 30 अक्टूबर को होगा। इस उपलब्धि पर उन्होंने अक्षित मेहरा और सुजल, उनके माता पिता और कोच को बधाई दी और राज्यस्तरीय चैस टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी।
