ज्वालामुखी: पूर्व सैनिक की बेटी को मिली सेना से आर्थिक सहायता, लगाई 15 हजार की मासिक पेंशन
उपमंडल ज्वालामुखी तहसील खुंडियां गांव फुलवाड़ी की राजो देवी को सेना ने पंद्रह हजार रुपए की मासिक पेंशन लगा कर आर्थिक सहारा दिया है। पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि राजो देवी के पिता सिपाही रंगील सिंह 1941 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सेना की 5 फ्रंटियर फोर्स में भर्ती हुए थे लेकिन अगस्त 1946 में युद्ध में जख्मी होने से मेडिकल ग्राउंड पर सेवानिवृत कर दिए गए थे।
जनवरी 2023 में जिला सैनिक कल्याण विभाग, धर्मशाला के माध्यम से आर्मी रिकॉर्ड कार्यालय में आश्रित (डिपेंडेंट) पेंशन के लिए आवेदन किया गया था। आर्मी रिकॉर्ड कार्यालय ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिकों का रिकॉर्ड राष्ट्रीय अभिलेखागार (नेशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया), नई दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया है। कर्नल राणा ने अभिलेखागार को पत्र भेजे, लेकिन कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ। इसके बाद कर्नल राणा स्वयं दिल्ली जाकर संग्रहालय से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त करने में सफल हुए। जाँच के दौरान राजो देवी का नाम उनके पिता के आर्मी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं पाया गया। संपूर्ण प्रक्रिया आरंभ करवाई गई, और जिला सैनिक कल्याण विभाग, धर्मशाला के माध्यम से राजो देवी का नाम उनके पिता के रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया। आर्मी रिकॉर्ड कार्यालय ने जिला एवं पुलिस प्रशासन से सत्यापन रिपोर्ट मांगी। आवश्यक सत्यापन के उपरांत लगभग दो वर्ष की निरंतर प्रक्रिया के बाद राजो देवी का नाम उनके पिता के आर्मी रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इस वर्ष मार्च माह में पेंशन से संबंधित कागजात तैयार कर भेजे गए थे। अब दिवाली के अवसर पर सेना द्वारा राजो देवी को ₹15,000 मासिक पेंशन स्वीकृत की गई है, जिससे उन्हें आर्थिक सहारा प्राप्त हुआ है।
इसके लिए राजो देवी ने भारतीय सेना, हिमाचल प्रदेश सैनिक कल्याण विभाग के डायरेक्टर ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा, कांगड़ा जिला के डिप्टी डायरेक्टर कर्नल गोपाल सिंह गुलेरिया, खुंडियां लीग के पदाधिकारी रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा, कैप्टन कर्म सिंह, कैप्टन ध्यान, कैप्टन कश्मीर सिंह, सूबेदार मेजर माधो राम और सूबेदार मेजर रणवीर सिंह राणा का निस्वार्थ सहयोग के लिए धन्यवाद किया है। लीग के चेयरमैन ने बताया कि ऐसे केस में उन्हीं बेटियों को पेंशन लगती है जिन के परिवार की मासिक आय 9 हजार रुपए से कम हो।
