ज्वालामुखी: वन विभाग ने पकड़े 8 खैर के काटे हुए मोछे, मामला दर्ज
ज्वालामुखी रेंज के गुम्मर–जंगल क्षेत्र में नियमित गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध खैर कटान का बड़ा मामला पकड़ा है। वन खंड अधिकारी पविंदर कुमार, वन रक्षक दीपक कुमार और वन मित्र आदर्श धनोटिया गश्त पर थे, तभी कोके रोड़ पर एक संदिग्ध टेम्पो (नं. HP 72A 6555) को रोका गया।
जांच के दौरान टेम्पो में चालक अशोक कुमार के साथ दिलबाग, अंशुल और अक्षय जसवाल (सभी निवासी सलीहार) मौजूद पाए गए। तलाशी में वाहन से सफेद पॉलीथिन में छिपाए 8 खैर के हरे मोछे और 2 कटर बरामद किए गए। पूछताछ में सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ये मोछे चक्बन–कालीधर जंगल (गुम्मर बीट) से अवैध रूप से काटे हैं।
वन विभाग ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध प्रचलित नियमों एवं अधिनियमों के तहत प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करवा दी है। आर.एफ़.ओ. ईशानी ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वन मंडल अधिकारी देहरा सन्नी वर्मा के निर्देश पर ज्वालामुखी रेंज में दिन–रात पेट्रोलिंग और नाके स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि अवैध कटान पर सख्त रोक लगाई जा सके। विभाग ने दोहराया है कि भविष्य में भी वन माफियाओं के खिलाफ सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
