ज्वालामुखी: महादेव वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पेरेंट-टीचर मीटिंग का आयोजन

उपमंडल ज्वालामुखी के तहत शिक्षा खंड खुंडियां के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव में पेरेंट टीचर मीटिंग का आयोजन शुक्रवार को हुआ। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मनोज कुमार व एस एम सी अध्यक्षा अंजना कुमारी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला की ओर से मुख्य शिक्षक भीम सिंह राणा एस एम सी अध्यक्षा मीना कुमारी ने की। पहले यह मीटिंग 30 अगस्त को होनी थी लेकिन खराब मौसम के चलते स्थगित हो गई थी। इस मीटिंग में बहुत से विषयों पर चर्चा की गई।
वहीं सभी अभिभावकों के एंड्रॉयड फोन पर स्विफ्ट चैट ऐप डाउनलोड करवाई गई, समर अभ्यास के बारे में जानकारी दी गई व इसके फायदों के बारे में भी बताया। साथ ही बच्चों को जरूरतानुसार फोन देने और नशे से दूर रहने की बात की गई। शिष्टाचार अनुशासन समय के सही उपयोग का बच्चों के जीवन में अहम रोल है इस विषय पर भी चर्चा हुई। अंत में प्रधानाचार्य, मुख्य शिक्षक तथा समस्त स्टाफ ने अभिभावकों के आने के लिए उनका धन्यवाद किया व भविष्य में ऐसे ही सहयोग की कामना की।