ज्वालामुखी: शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में स्टेमस्किल द्वारा विज्ञान मेला 2025 का हुआ आयोजन

स्टेमस्किल द्वारा विज्ञान मेला 2025 का आयोजन 14 और 15 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल ज्वालामुखी में किया जा रहा है। इस दो दिवसीय मेले का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है। प्रतिभागियों को आई आई टी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों से बातचीत करने और विज्ञान के नए आयामों को समझने का सुनहरा अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तीन मुख्य श्रेणियां होगी। विज्ञान मॉडल प्रदर्शन में अपने द्वारा बनाया गया कोई मॉडल प्रस्तुत करना होगा। विज्ञान प्रस्तुति में किसी विज्ञान विषय पर प्रेज़ेंटेशन देना और विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी।
विजेताओं को ₹50,000 तक की छात्रवृत्ति और ₹10,000 तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। स्टेमस्किल ज्वालामुखी के प्रभारी आशीष धीमान ने बताया कि हमारा उद्देश्य छात्रों को किताबों से बाहर निकलकर विज्ञान को अनुभव करने और समझने के लिए प्रेरित करना है। यह विज्ञान मेला छात्रों के लिए एक अनोखा अवसर होगा क्योंकि जिज्ञासा ही खोज की पहली सीढ़ी बनती है। पंजीकरण और जानकारी के लिए 88945 24574 पर संपर्क कर सकते है।