ज्वालामुखी : स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रतन कॉलेज में टीबी जागरूकता सेमिनार का आयोजन
( words)

स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रतन राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में आज रेड रिबन क्लब द्वारा टीबी जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में पियर एजुकेटर के साथ-साथ अन्य विद्यार्थियों द्वारा ट्यूबरक्लोसिस के कारणों, लक्षणों और उपचारों पर चर्चा की गई l कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर सुशील कुमार बस्सी के निर्देशानुसार रेड रिबन क्लब के प्रभारी एवं प्राणी विभाग की अध्यक्षा डॉक्टर अनिका परमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रुद्राश और रेखा, द्वितीय स्थान पर किरण और तृतीया स्थान पर युक्ता और अंशिका रहे l