कांगड़ा: संसारपुर टैरस में चिट्टा तस्करी में 2 युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

देहरा के संसारपुर टैरस थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को 3.58 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। डीएसपी डाडासीबा राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि थाना प्रभारी संजय शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम बीबीएमबी रोड से वर्कशॉप रोड की ओर नियमित गश्त पर थी। इस दौरान 2 युवक बाइक पर आते दिखाई दिए, लेकिन पुलिस को देखकर घबरा गए और बाइक मोड़कर भागने लगे। भागने के दौरान उन्होंने रास्ते में झाड़ियों की ओर कुछ फैंक दिया, जिससे पुलिस को उनकी गतिविधि पर और अधिक संदेह हुआ। पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए पीछा कर दोनों युवकों को मौके पर ही दबोच लिया। झाड़ियों की तलाशी लेने पर पुलिस को वहां से चिट्टा बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान गौरव निवासी संसारपुर टैरस और प्रिंस निवासी तलवाड़ा (जिला होशियारपुर, पंजाब) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि गौरव के खिलाफ पंजाब में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से एक मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।