कांगड़ा: राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

बुधवार को राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एंटी रैगिंग कमेटी के संयोजक डॉ. राजीव रत्न के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं का संचालन समिति सदस्य डॉ. आरती कौशल, डॉ. राजेश कुमार एवं प्रो. राज परमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू रानी चौहान ने प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रतियोगिता में उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह की सृजनात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि सामाजिक संदेश प्रसारित करने में भी प्रभावी भूमिका निभाते हैं।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. सुनीता, डॉ. सुरेश, प्रो सुरेन्द्र कुमार, प्रो. पूजा, डॉ. श्याम कालिया, प्रो. जगदीप, डॉ. देवन महाजन एवं डॉ. पूर्णेदु ने अपनी भूमिका निभाई।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 37 प्रतिभागी जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागी, वहीं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रो. ब्रजेश्वर, प्रो. कंचन एवं प्रो. धर्मेन्द्र सहित अनेक शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव रत्न ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।