कांगड़ा: 16 अगस्त को डाडा सीबा उपमंडल के कई गांवों में पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित

16 अगस्त को जल शक्ति विभाग उपमंडल डाडा सीबा के अंतर्गत के गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहने वाली है। अधिक जानकारी देते हुए जल शक्ति विभाग उपमंडल डाडा सीबा के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि पेयजल योजना नारी, सांडा, दड़ब अमलेहड़ और खनोडी के मुख्य टैंकों व पानी वितरण, टैंकों की साफ-सफाई के कारण कई गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान घाटी, कुट, गुदाज, नारी, गुजरेड़, दड़व, अमलेहर, खनूडी, बरनाली, बुहारा और घमरूर गांवों में जल आपूर्ति बाधित रहेंगी ।
अभियंता राकेश कुमार ने उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग करने और पानी की बचत करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह रखरखाव कार्य आवश्यक है ताकि पेयजल आपूर्ति प्रणाली को सुचारु रूप से चलाया जा सके और उपभोक्ताओं को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके।
जल शक्ति विभाग का कहना है कि यह कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा और भविष्य में बेहतर सेवा के लिए किया जा रहा है, इसलिए सभी लोग आवश्यकतानुसार पानी का संग्रह कर लें और फिजूलखर्ची से बचें।