कांगडा : अध्यक्ष नरेंद्र गौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई मुक्केबाजी संघ की आम सभा

जिला कांगडा मुक्केबाजी संघ की आम सभा का आयोजन संघ के अध्यक्ष नरेंद्र गौड़ की अध्यक्षता में 22 जून को दोपहर 2बजे होटल द वुड्स में सम्पन्न हुई। इसमें एसोसिएशन के लगभग 20सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने एसोसिएशन की बेहतरी के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। सभा में विभिन्न निर्णय लिए गए जिसमे जिला स्तर पर निजी व सरकारी क्लब या केंद्र खोले जाए शामिल थे। वही सभा में आगामी राज्य स्तर पर होने वाली चैंपियनशिप को करवाने हेतु भी सहमति बनी। इस बैठक में मुख्य रूप से संघ के प्रधान नरेंद्र गौड़, महासचिव कैलाश , प्रेस सचिव अशोक राणा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनिश सूद , कोषाध्यक्ष यशपाल , प्रबंधक सचिव नवीन राणा , राजीव , अंजली, रिटायर्ड प्रिंसिपल अशोक राणा, रिया आदि उपस्थित रहे।