कांगड़ा: इंदौरा पुलिस द्वारा अवैध खनन करते हुए काठगढ़ में 2 वाहन किए जब्त
( words)

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत थाना इंदौरा पुलिस द्वारा अवैध खनन करते हुए काठगढ़ में एक पोकलेन व एक टिप्पर जप्त किए। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा साल 2024 में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 219 चालान किए जा चुके हैं ,जिसमें कुल
25,70,६०० जुर्माना वसूल किया गया है। इसके अलावा जिला पुलिस नूरपुर द्वारा आज अवैध खनन माफिया के खिलाफ चार अभियोग भी पंजीकृत किए गए हैं , जिसमें जिला पुलिस द्वारा अब तक 17 वाहन जप्त किए गए हैं, भविष्य में भी जिला पुलिस नुरपुर का अवैध खनन के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।