कांगड़ा: डीएवी भड़ोली स्कूल में सप्तदिवसीय एनएसएस कैंप का समापन स्वच्छता पखवाड़े के साथ

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के डीएवी भड़ोली स्कूल में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन शुक्रवार को धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने एनएसएस वॉलंटियर के रूप में सक्रिय भागीदारी निभाई। समापन दिवस की शुरुआत गायत्री मंत्र उच्चारण से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन सात दिनों में जो मूल्य, अनुशासन और शिक्षा सीखी गई है, उन्हें जीवन की दिनचर्या में आत्मसात करना ही इस कैंप की असली सफलता है। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता केवल आदत नहीं बल्कि जीवन का आधार है। जहां स्वच्छता होती है, वहीं लक्ष्मी का वास होता है यह संदेश देते हुए उन्होंने सभी को स्वच्छ और स्वस्थ समाज की दिशा में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।