काँगड़ा: सिहोरपाईं विद्यालय में 7 दिवसीय NSS शिविर का हुआ शुभारंभ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहोरपाईं में मंगलवार को 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. आर. कमल ने की। प्रधानाचार्य ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक दायित्व की भावना विकसित करते हैं।
कार्यक्रम अधिकारी शशि पॉल एवं अनुराधा रानी ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की और आने वाले सात दिनों की गतिविधियों की जानकारी दी। शिविर के पहले दिन स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” का संदेश दिया। इस शिविर में कुल 33 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। आगामी दिनों में स्वयंसेवक पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, ग्राम भ्रमण, योग, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में जनजागरण करेंगे। कार्यक्रम के अंत में NSS गीत गाया गया और प्रधानाचार्य बी. आर. कमल का आभार व्यक्त किया गया।
