काँगड़ा: गवर्नमेंट कॉलेज ढलियारा के B.Voc हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज़्म के बच्चों ने आईटीसी मोक्ष होटल का किया भ्रमण

गवर्नमेंट कॉलेज ढलियारा के B.Voc हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज़्म (द्वितीय वर्ष) के विद्यार्थियों ने वीरवार को आईटीसी मोक्ष होटल, सतौवारी धर्मशाला में एक औद्योगिक भ्रमण किया। इसका आयोजन एडुब्रिज लर्निंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया। भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को होटल उद्योग के विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली और व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ वोकेशनल ट्रेनर आशीष देव, लैब अटेंडेंट पूजा एवं अभिनंदन कुमार भी उपस्थित रहे। होटल पहुँचने पर विद्यार्थियों का स्वागत आईटीसी मोक्ष के एचआर मैनेजर संजीव कुमार एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने फ्रंट ऑफिस, हाउसकीपिंग, फूड एंड बेवरेज सर्विस, क्यूलिनरी (रसोई) विभाग तथा स्पा डिवीजन का निरीक्षण किया। होटल के विभागीय प्रबंधकों ने विद्यार्थियों को होटल उद्योग की नवीनतम कार्यशैली, सेवा मानकों एवं करियर संभावनाओं की जानकारी दी। यह औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें कक्षा शिक्षण और वास्तविक होटल संचालन के बीच संबंध समझने का अवसर मिला। B.Voc हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज़्म विभाग, गवर्नमेंट कॉलेज ढलियारा द्वारा समय-समय पर ऐसे औद्योगिक भ्रमण आयोजित किए जाते हैं ताकि विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो और वे रोजगारोन्मुख बन सकें।