काँगड़ा: ITI नेहरनपुखर में श्री राम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड पथरेड़ी द्वारा कैंपस इंटरव्यू का होगा आयोजन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नेहरनपुखर में श्री राम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड, पथरेड़ी (राजस्थान) द्वारा कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। यह इंटरव्यू ट्रेनी पदों के लिए होगा, जिसमें आईटीआई पास और नॉन-आईटीआई दोनों प्रकार के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। कुल 150 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें 100 पद आईटीआई पास अभ्यर्थियों (फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, एमएमवी, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई) और 50 पद नॉन-आईटीआई अभ्यर्थियों (10वीं/12वीं पीसीएम या आर्ट्स पास) के लिए निर्धारित हैं। आईटीआई पास उम्मीदवारों को ₹11,654/- इन-हैंड (₹14,430/- ग्रॉस) और नॉन-आईटीआई उम्मीदवारों को ₹11,392/- इन-हैंड (₹14,130/- ग्रॉस) वेतन मिलेगा। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज़, एक स्वेटर प्रति वर्ष, निःशुल्क बस सुविधा, चाय व नाश्ता, कैंटीन सुविधा, बोनस और अवकाश जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। कार्य का समय 8 घंटे प्रतिदिन रहेगा। संस्थान के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने सभी योग्य विद्यार्थियों से इस रोजगार अवसर का लाभ उठाने और निर्धारित तिथि को अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में उपस्थित होने का आग्रह किया है।