कांगड़ा: जिला पुलिस ने पकड़ी शराब से भरी कार, 278 बोतलाें के साथ तस्कर गिरफ्तार

कांगड़ा जिला में पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। कांगड़ा पुलिस थाना के अंतर्गत लंज पुलिस चौकी की टीम ने एक इनोवा कार से 24 पेटियों में भरी 278 बोतलें देसी शराब की अवैध खेप बरामद की है। पुलिस ने कार चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है और कार को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21-22 अक्तूबर की रात को टीम सलाड़ी लिंक रोड़ पर ट्रैफिक चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक इनोवा कार (HP 97-0721) को जांच के लिए रोका गया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसकी डिक्की में अवैध रूप से रखी गईं शराब की 24 पेटियां मिलीं। इन पेटियों को खोलने पर कुल 278 बोतलें देसी शराब बरामद हुईं। पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी की पहचान होशियार सिंह (58) पुत्र रोड़ा राम निवासी गांव बासा, डाकघर स्पेल, तहसील नगरोटा सूरियां व जिला कांगड़ा के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की औचक निरीक्षण और नाकाबंदी आगे भी जारी रहेगी।