काँगड़ा: वाधू टिप्परी में फिटनेस का जोश, 70 से अधिक प्रतिभागियों ने वॉकाथन में दिखाया दम
सोशल वेलफेयर एवं अनेकविंग सोसायटी वाधू टिप्परी द्वारा रविवार को आयोजित वॉकाथन प्रतियोगिता में फिटनेस और उत्साह का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। गांव की गलियों से लेकर मुख्य मार्ग तक “फिट बॉडी–फिट माइंड” के नारों के साथ जब प्रतिभागी आगे बढ़े, तो पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश से गूंज उठा। इस वॉकाथन की सबसे खास बात यह रही कि 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं और पुरुषों ने पूरे जोश के साथ इसमें भाग लिया। सुबह की ठंडी हवाओं में भी प्रतिभागियों ने पसीना बहाकर यह साबित किया कि स्वास्थ्य के प्रति समर्पण उम्र का मोहताज नहीं।
आयोजन में 70 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में महिलाओं में अंजना देवी और पुरुषों में शकेश कुमार शर्मा प्रथम रहे। 51 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में गुरपाल सिंह और मिनाक्षी शर्मा, जबकि 40 से 50 वर्ष आयु वर्ग में सुरेंद्र शर्मा और भावना शर्मा विजेता रहे। सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह पहल प्रदेश में फिटनेस के प्रति नई सोच का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस तरह के वॉकाथन आयोजनों की शुरुआत एक नई परंपरा बन सकती है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति प्रेरणा मिलेगी और जीवनशैली में सुधार आएगा। समापन अवसर पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने घोषणा की कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किए जाएंगे ताकि हर वर्ग के लोग ‘फिट हिमाचल, स्वस्थ समाज’ के अभियान से जुड़ सकें।
