काँगड़ा : सुनहेत मेले में 13 सितंबर को होगा महा दंगल का आयोजन

लखदाता युवा दंगल कमेटी द्वारा आगामी 12 व 13 सितंबर को भव्य महा दंगल का आयोजन मेन बाजार सुनहेत में किया जा रहा है। इस दंगल में प्रदेश ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों के भी नामी-गिरामी पहलवान अपने दमखम का जोर दिखाने पहुंचेंगे।
मेला कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार दंगल के सभी मुक़ाबले बहुत ही रोचक रहने वाले है। कमेटी का कहना है कि मेले का मुख्य आकर्षण यह दंगल होगा, जिसमें पहलवान अपनी परंपरागत कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन करेंगे। आयोजन समिति ने स्थानीय लोगों व खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर इस पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने की अपील की है। वहीं कमेटी सदस्यों ने कहा मेले के खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही है कि मेला स्थगित या कैंसल हो गया है पर ऐसा कुछ नहीं है 12 व 13 सितंबर को हर्षोल्लास के साथ मेले का आयोजन होगा। कमेटी ने बताया इस बार लड़कियों की कुश्ती का आयोजन भी किया जा रहा है।