काँगड़ा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल प्रागपुर पहुंचे तहसीलदार रकड़ रजनीश नायब

विदित रहे कि आशुतोष ने गत वर्ष NEET परीक्षा उत्तीर्ण कर नेर चौक, मंडी में MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया है। आशुतोष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल प्रागपुर के छात्र थे। रजनीश नायब भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रागपुर के छात्र रहे हैं। उनकी पुत्री मानसी भी इसी विद्यालय की छात्रा रही हैं और वर्तमान में चंडीगढ़ में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।
यह विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि पिता, पुत्र और पुत्री तीनों ही इस विद्यालय के छात्र रहे हैं और आज अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। रजनीश नायब ने जो कि आशुतोष और मानसी के पिता है उन्होंने समस्त स्टाफ को मिठाई खिलाकर सभी अध्यापकों और प्रधानाचार्य का धन्यवाद किया। यह प्रागपुर स्कूल के लिए गौरवमय पल थे जिसमें पिता, पुत्र और पुत्री तीनों ही प्रागपुर स्कूल के छात्र रहे है और उच्च मुकाम पर आसीन है। साथ ही सभी अध्यापकों के सहयोग से मैराथन और सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में भी भिन्न भिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।