जयसिंहपुर : कंवर दुर्गा चंद कॉलेज ने धूमधाम से मनाया वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह
![Kanwar Durga Chand College celebrated the annual prize distribution ceremony with pomp](https://firstverdict.com/resource/images/news/image27496.jpg)
महाविद्यालय में अगले सत्र से बीसीए तथा पीजीडीसीए की कक्षाएं भी आरंभ होगी-गोमा
नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन आज (सोमवार को) महाविद्यालय के परिसर में किया गया। इस अवसर पर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक यादविंद्र गोमा जी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि विधायक यादविंद्र गोगा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजल्लवित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार काैंडल ने महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी व महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं को मुख्यातिथि के समक्ष रखा।
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों को महाविद्यालय की यादों को सुरक्षित रखने के लिए "यादें" नाम की एक मैगजीन जारी करने के लिए तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों को प्रोत्साहित एवंम भागीदारी बढ़ाने हेतु 51 हजार रुपए की दो घोषणाएं की। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में अगले सत्र से बीसीए तथा पीजीडीसीए की कक्षाएं भी आरंभ करने की घोषणा की। छात्रों द्वारा प्रस्तुतः पहाड़ी गिददा को सराहा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरजीत सिंह राणा एवं प्रो. विजय कुमार द्वारा किया गया। गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद डॉ. अर्पित कायस्था द्वारा किया गया।