कसौली: सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजड़ी-जाबली में NSS शिविर का हुआ समापन
मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजड़ी जाबली में सात दिवसीय NSS शिविर का समापन हुआ। शिविर में स्कूल के 23 स्वयंसेवियों ने भाग लिया, जिनमें छह छात्र और 17 छात्राएँ शामिल थीं। NSS कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी बलविंदर ठाकुर और उपाध्यक्ष अनिता की देखरेख में किया गया।
समापन अवसर पर प्रिंसिपल मोनिका ठाकुर की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बैंक मैनेजर दीपिका सूद मुख्य अतिथि रहीं। बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। शिविर के दौरान प्रतिदिन प्रभातफेरी, जागरूकता कार्यक्रम और संध्या कीर्तन करवाए गए। स्कूल कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया गया, स्कूल के रास्ते को संवारा गया तथा स्थानीय मंदिर परिसर के आसपास की झाड़ियों को काटकर पैदल मार्ग को ठीक किया गया। शिविर में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा स्वयंसेवियों को जागरूक किया गया। इनमें पुलिस चौकी जाबली के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने रोड़ सेफ्टी, मितिका अत्रि ने सोशल मीडिया, टेकचंद ने योग व प्राणायाम, कंवर देवी ने अध्यात्म व शिक्षा तथा डॉ. राकेश कुमार ने मानसिक रूप से सशक्त रहने और नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूक किया। समापन पर सभी स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया।
