किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल नेर चौक ने मनाया आपदा न्यूनीकरण दिवस
( words)
आज इंटरनेशनल डे फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (आपदा न्यूनीकरण) दिवस के उपलक्ष पर राज्य आपदा प्राधिकरण व जिला आपदा प्राधिकरण मंडी की तरफ से किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल नेर चौक में बच्चों से विभिन्न गतिविधियां करवाई गई।
इसमें बच्चों को COVID-19 से सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए कैसे आपदा से बचा जाए, इस के बारे में भी बच्चों को बताया गया। बच्चों को COVID-19 से सुरक्षा के ऊपर भी शपथ दिलाई गई। जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनसे भी ये गतिविधियां ऑनलाइन तरीके से करवाई गई जिसमें बच्चों ने आपदा प्रबंधन और COVID-19 से सम्बंधित चित्र बनाए। स्कूल के प्रधानचार्य डॉ के पी शर्मा ने इसके लिए जिला आपदा प्राधिकरण अधिकारी मंडी का आभार व्यक्त किया।