किन्नौर : सुरंग में अचानक गिरा मलबा, दो मजदूरों की मौत
( words)
किन्नौर जिला में मूरंग थाने के तहत निर्माणाधीन टिडोऺग जल- विधुत परियोजना 150 मैगावाट में रोजाना की तरह सुरंग का कार्य करते समय शनिवार सुबह अचानक सुरंग में मलवा गिरने से 5 मजदूर मलबे में दब गए ,जबकि इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई। बता दें की शनिवार सुबह अचानक निर्माणधीन सुरंग में मलबा गिर गया, इस मलबे की चपेट में 5 मजदूर आ गए , इसके बाद प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, बड़ी मुशकत के बाद टीम ने तीन लोगों को मलबे से बाहर निकला, जबकि इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने एडीएम पूह को मजिस्ट्रियल जांच कराने के दिये निर्देश है ।