किन्नौर : भारत सरकार की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों पर करवाया जा रहा है स्वास्थ्य मेले का आयोजन
भारत सरकार की ओर से जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बाताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार किन्नौर जिला के कल्पा उपमण्डल के सांगला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 अप्रैल, उपमण्डल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूह में 21 अप्रैल व निचार उपमण्डल के भावानगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 22 अप्रैल, 2022 को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान एक ही छत के नीचे एलोपैथी, आयुर्वैदिक व होम्योपैथी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। मेले के दौरान आयुष्मान भारत व हिम केयर कार्ड भी बनाऐ जाऐगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ व शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी तथा विभिन्न प्रकार के टैस्ट सुविधा भी उपल्बध होगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जाएगी। स्वास्थ्य मेले के दौरान आयुर्वैदिक तथा होम्योपैथिक विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व विभिन्न प्रकार के टैस्ट किए जाएंगे तथा रोगियों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की जाएगी। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जिला वासियों से भी आग्रह किया है कि वे स्वास्थ्य मेले का लाभ अवश्य उठाऐ। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले का मुख्य उद्देश्य जहां लोगों को उनके घर द्वार के निकट विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपल्बध करवाने के साथ-साथ केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में भी जागरूक करना है तथा लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के बारे में भी जानकारी प्रदान करना है।