किन्नौर : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत 10 व 11 अप्रैल को किन्नौर प्रवास पर
( words)
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 10 व 11 अप्रैल को किन्नौर जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वह किन्नौर जिला के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का हिमाचल सरकार में राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 10 अप्रैल को पूह हैलीपैड में स्वागत करेंगे। इसके उपरान्त वह 10 व 11 अप्रैल को जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान हिमाचल कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे।