किन्नौर : भारी बर्फ़बारी से जीवन अस्त व्यस्त
जिला किन्नौर में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है, जिले के ऊँचाई वाले इलाकों में पिछली रात से ही जम कर बर्फबारी हो रही है। समूचे क्षेत्र ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है ।वही लगातार हो रही बर्फबारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गई है। भारी बर्फबारी होने से किन्नौर जिले में सभी सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत व्यवस्था भी चरमराई सी गई है। वही जिला के बागवान - किसान अच्छी बर्फबारी से काफी खुश है क्योंकि बर्फबारी यहां की नकदी फसलों के लिए एक संजीवनी का काम करती है। बर्फबारी के चलते हुए जिला किन्नौर का जनजीवन थम सा गई है व अभी भी भारी बर्फबारी का दौर जारी है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ तक सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चलाया हुआ है। भारी बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने भी लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।