कुल्लू: ट्रांसफार्मर के नीचे से गुजर रही घास से भरी जीप में अचानक लगी आग
** अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू
**आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया
कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते लंका बेकर में एक घास से भरी जीप में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आग लगने के कारण गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक एक शख्स घोड़ों के लिए इस जीप में सुखा कर घास ले जा रहा था। ऐसे में अचानक आग लगने से जीप में रखा सारा घास जल गया। आग लगने के कारण जीप चालक को झुलसने से हल्की चोटें आई हैं। जीप चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी गाड़ी को लेकर लंका बेकर सड़क से गुजर रहा था। इस दौरान जब उसकी गाड़ी सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से गुजरी तो गाड़ी में रखे घास में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने तुरंत प्रभाव से गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई लेकिन चालक को हल्की चोटें आई हैं। ड्राइवर को इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल में लाया गया। हालांकि आग लगते ही आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। दमकल विभाग ने तुरंत प्रभाव से आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण गाड़ी में रखे घास में अचानक आग लग गई। एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर का बयान भी दर्ज किया जाएगा।