Kullu: बाइक और कार की टक्कर में बाइक चालक की मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एनएच चंडीगढ़-मनाली पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस सड़क दुर्घटना में एक बाइक और कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली सूचना के अनुसार ये हादसा पतलीकुहल में बाईपास रोड पर हुआ है। पतलीकुहल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्ज़े में लिया। मृतक की पहचान अजय कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र विनोद कुमार गांव कोठी खोड डाकघर मुलथान जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि पतलीकुल बाईपास पर बाइक नंबर HP-53B-4624 और कार नंबर HP-63 A-1840 की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पतलीकुहल थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे के क्या कारण रहे हैं और इसमें किसकी लापरवाही है इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। घटना में कार और मोटरसाइकिल दोनों को काफी नुकसान पहुंचा है।