कुल्लू: उझी घाटी में सड़क से लुढ़की गाड़ी, ड्राइवर की मौत और एक घायल
जिला कुल्लू की उझी घाटी के पंनगा शेगली सड़क मार्ग पर एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुल्लू पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं, अब पुलिस सड़क हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पंनगा शेगली रोड पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और गाड़ी सवार एक अन्य व्यक्ति हादसे में घायल हो गया है। गाड़ी सवार दूसरे घायल व्यक्ति सुखराज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो गाड़ी के ड्राइवर सेस राम के साथ आ रहा था। इसी दौरान ड्राइवर सेस राम का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों गाड़ी सवारों को गाड़ी से बाहर निकाला। इलाज के लिए पहले उन्हें पतलीकूहल ले जाया गया। जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही गाड़ी के ड्राइवर सेस राम ने दम तोड़ दिया। वहीं, सुखराज का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, मृतक व्यक्ति की पहचान से सेस राम (उम्र 21 साल), निवासी सोखनी बड़ाग्रा के रूप में हुई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।