Kullu News Update : समय रहते सोलंग पुल का निर्माण हुआ होता तो बच जाती दो मासूमों की जिंदगी-कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद

मनाली विधानसभा के कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद ने सोलंग हादसे में जान गंवाने वाले दोनो बच्चों के परिजनों से मिलकर गहरा दुःख प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा, सड़कें और पुलों को लेकर कभी भी राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस पुल के निर्णाम के लिए 3 करोड़ 30 लाख के बजट का प्रावधान किया था, लेकिन तब से लेकर अब तक इस पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। प्रदेश कैबिनेट मंत्री खुद मनाली विधानसभा से है, लेकिन बावजूद इसके इस पुल का कार्य अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते निर्माणाधीन पुल का कार्य हुआ होता तो यह दर्दनाक हादसा पेश नहीं आता और ना ही बच्चों की जान जाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई बार सोलंग पुल की समस्या को उठाया है परन्तु सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि अब जिस दादी के सामने नदी में उसका पोता बह गया उसका दुख कौन दूर करेगा। उन मां बाप के दुख को कौन कम करेगा जिन मां बाप के बच्चों की जान चली गई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किस वजह से सोलंग पुल का निर्माण सुस्ती से चला है इसकी जांच होनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटना पेश न आये।