कुल्लू : पुलिस टीम ने जालंधर के व्यक्ति से बरामद किया 14.86 ग्राम चिट्टा
( words)

कुल्लू पुलिस ने नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए दिन रात एक कर दिया है। इसी मुहिम में कुल्लू पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को एक गुप्त सुचना के आधार पर अप्पर बदाह पाहनाला सड़क के समीप पंजाब के जलंदर के एक व्यक्ति जिसकी उम्र 42 वर्ष है से 14.86 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया है। उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में ND&PS ACT के अन्तर्गत अभियोग दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। आरोपी इस हैरोईन/चिट्टा को कुल्लू में किसे सप्लाई करने जा रहा था इस बारे में आरोपी से कड़ी पुछताछ की जा रही है। इस मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू ने की है।